फैंस का इंतजार ख़त्म हुआ और मेकर्स ने फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ से कंगना रनौत का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। फिलहाल कंगना इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में काफी व्यस्त रहीं। फैंस भी पिछले काफी समय से ‘चंद्रमुखी 2’ को लेकर एक्साइटेड थे। अब मेकर्स ने कंगना का वह फर्स्ट लुक पेश कर दिया है जिसे देखकर फिल्म का इन्तिज़ार करने वालों की धड़कने और भी बढ़ गई हैं।
फिल्म के मेकर्स ने शनिवार को सुबह 11 बजे फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ से कंगना की पहली झलक पेश की. कंगना की इस झलक ने दर्शकों का मन मोह लिया है। उनके राजसी गेटअप को खूब पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म में वह पहली बार राघव लॉरेंस के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आने वाली हैं।
#KanganaRanaut #Chandramukhi2
Chandramukhi 2: ‘चंद्रमुखी 2’ से कंगना रनौत का पहला लुक रिवील, कातिलाना अंदाज में दिख रही ‘क्वीन’https://t.co/fVjExxHAI4— Newsroompost (@NewsroomPostCom) August 5, 2023
फिल्म से कंगना डार्क ग्रीन कलर की साड़ी पहने नजर आ रही हैं। डार्क ग्रीन साड़ी के साथ गोल्डन ज्वेलरी और कर्ल बालों के साथ चंद्रमुखी के अवतार में कंगना काफी रॉयल नज़र आ रही हैं।
इससे पहले मेकर्स ने फिल्म से राघव लॉरेंस का फर्स्ट लुक शेयर किया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। फिल्म का निर्देशन पी. वासु कर रहे हैं। यह फिल्म असल में साल 2005 में आई फिल्म ‘चंद्रमुखी’ का सीक्वल है। इसके पहले पार्ट में रजनीकांत और ज्योतिका मुख्य भुमिकाओं में नजर आए थे।