मक्कल नीधि मैयम पार्टी के मुखिया अभिनेता कमल हासन एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में आ गए हैं। पुलवामा में हुए आतंकी हमलों को लेकर जहां देशभर में गुस्सा है, वहीं उन्होंने सरकार से भारतीय कश्मीर में जनमत संग्रह करवाने की मांग कर दी। एक अंग्रेजी चैनल के अनुसार कमल हासन ने पाक अधिकृत कश्मीर को आजाद कश्मीर कह दिया।
Makkal Needhi Maiam leader Kamal Hassan at an event in Chennai yesterday: Why do the soldiers die? Why should our home's watchman die? If politicians on both sides (in India & in Pakistan) behave properly, no soldier needs to die. The Line of Control will be under control. pic.twitter.com/ec7tDrQwIn
— ANI (@ANI) February 18, 2019
अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन ने चेन्नई में एक कार्यक्रम के दौरान कश्मीर नीति पर सवाल उठाए। कमल हासन ने कहा कि ‘जवान क्यों मरते हैं? हमारे घर के चौकीदार को क्यों मरना चाहिए? यदि दोनों तरफ के राजनेता (भारत और पाकिस्तान) ठीक तरह से व्यवहार करें तो किसी सैनिक को मरने की आवश्यकता नहीं है। नियंत्रण रेखा नियंत्रण में रहेगी।
मक्कल नीधि मैयम पार्टी के मुखिया अभिनेता कमल हासन एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में आ गए हैं। पुलवामा में हुए आतंकी हमलों को लेकर जहां देशभर में गुस्सा है, वहीं उन्होंने सरकार से भारतीय कश्मीर में जनमत संग्रह करवाने की मांग कर दी। एक अंग्रेजी चैनल के अनुसार कमल हासन ने पाक अधिकृत कश्मीर को आजाद कश्मीर कह दिया।
अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन ने चेन्नई में एक कार्यक्रम के दौरान कश्मीर नीति पर सवाल उठाए। कमल हासन ने कहा कि ‘जवान क्यों मरते हैं? हमारे घर के चौकीदार को क्यों मरना चाहिए? यदि दोनों तरफ के राजनेता (भारत और पाकिस्तान) ठीक तरह से व्यवहार करें तो किसी सैनिक को मरने की आवश्यकता नहीं है। नियंत्रण रेखा नियंत्रण में रहेगी।
कमल हासन ने कहा कि ‘भारत कश्मीर में जनमत संग्रह क्यों नहीं करा रहा है? वह (भारतीय सरकार) किससे डरती है?’ कई संगठन इस मांग को उठाते रहते हैं कि कश्मीरियों को भारत के साथ रहना है या फिर पाकिस्तान के साथ इसे लेकर जनमत संग्रह करवाया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि यदि भारत खुद को बेहतर देश के रूप में साबित करना चाहता है तो उसे इस तरह का व्यवहार नहीं रखना चाहिए। कमल हासन ने कहा कि मुझे उस समय बहुत दुख होता है जब लोग कहते हैं कि जवान कश्मीर मरने के लिए जा रहे हैं। सेना भी एक पुराने फैशन की तरह है।