काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में विदेशी कॉन्ट्रैक्टर्स के हाउसिंग कंपाउंड में तालिबान ने अटैक किया है। सोमवार को स्थानीय समय 01:25 बजे पूरे शहर में जबर्दस्त धमाका सुना गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक नॉर्थ गेट कंपाउंड के पास एक लॉरी बम फटा। इस हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है। तालिबान ने कहा कि उसके कई लड़ाके कंपाउंड के भीतर भी हैं।
पुलिस हमलावरों के साथ संघर्ष कर रही है। इस संघर्ष में एक आतंकी और एक पुलिसकर्मी की मौत हुई है। इसमें एक पुलिसकर्मी जख्मी हुआ है। काबुल के नॉर्थ गेट में भारी सुरक्षा बल तैनात रहते हैं। तीन साल पहले भी इस इलाके के तालिबान ने निशाना बनाया था। इस धमाके के बाद काबुल में बिजली सेवा कई इलाकों में ठप हो गई है। बीबीसी से एक स्थानीय निवासी इनामुल्ला खान ने कहा, ‘जब मैं सो रहा था तभी जोरदार धमाका हुआ। धमाके के बाद बिजली चली गई।’
इनामुल्लाह ने कहा कि यह बहुत ही जबर्दस्त धमाका था। पिछले हफ्ते कथित रूप से इस्लामिक स्टेट के आत्मघाती हमलावरों ने काबुल में धमाका किया था। इस हमले में कम से कम 80 लोग मारे गए थे और 230 लोग जख्मी हुए थे।
तालिबान ने इस हमले में भी 00 से अधिक लोगों के मारे जाने का दावा किया है। अफगान मीडिया के अनुसार, गोलीबारी जारी है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में कम से कम दो आत्मघाती हमलावरों मारे गए हैं। एक सूत्र ने बताया कि इस हमले में होटल के किसी स्टाफ या मेहमान के मारे जाने की सूचना नहीं है।