भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां राजमाता माधवी राजे सिंधिया का निधन हो गया। ग्वालियर राजघराने की राजमाता ने दिल्ली के एम्स अस्पताल में आखिरी सांस ली।
70 वर्षीय राजमाता लम्बे समय से बीमार थीं। सांस में तकलीफ होने पर उन्हें 15 फरवरी को दिल्ली के एम्स में भर्ती किया गया था जहाँ आज सुबह उनका निधन हो गया। माधवी राजे सिंधिया का अंतिम संस्कार ग्वालियर में ही किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ माधवी राजे पिछले कुछ दिन से वेंटिलेटर पर थीं और उन्होंने सुबह 9:28 बजे आखिरी सांस ली। राजमाता सेप्सिस के साथ निमोनिया से भी पीड़ित थीं।
ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां राजमाता माधवी राजे सिंधिया का निधनhttps://t.co/3tO7lLuIir
— Hindustan (@Live_Hindustan) May 15, 2024
बताते चलें कि भजपा नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना-शिवपुरी संसदीय सीट से उम्मीदवार हैं और सात मई को यहाँ मतदान हो चुका है। अपनी चुनावी व्यवस्तताओं के बीच भी सिंधिया लगातार अपनी माँ से मिलने के लिए दिल्ली आते रहे हैं।
राजमाता माधवी राजे सिंधिया का मूल रूप से नेपाल के राजघराने से संबंध था। उनके दादा जुद्ध शमशेर बहादुर नेपाल के प्रधानमंत्री रह चुके थे। वर्ष 1966 में माधवराव सिंधिया से विवाह के उपरांत वह सिंधिया घराने की बहु बनीं।