आमिर खान के बड़े बेटे जुनैद खान की डेब्यू फिल्म दर्शकों की अदालत में है। जुनैद अभिनीत फिल्म ‘महाराज’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। शुक्रवार 21 जून को रिलीज हुई इस फिल्म में जुनैद खान ने आमिर खान का सम्मान बरकरार रखा है।
पिछले दिनों कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटने के बाद इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ की इजाज़त मिल ही गई। हालाँकि इस फिल्म की कहानी पुरानी है लेकिन जुनैद की एक्टिंग ज़बरदस्त है।
जुनैद की डेब्यू फिल्म 14 जून को रिलीज़ होने वाली थी लेकिन रिलीज़ से एक रात पहले गुजरात हाई कोर्ट ने फिल्म पर रोक लगा दी थी। फिल्म ने 21 जून की शाम जैसे ही केस जीता, उसके आधे घंटे बाद फिल्म रिलीज़ हो गई।
फिल्म ‘महाराज’ में जुनैद ने करसन दास मुलजी का किरदार निभाया है ये कहानी 1862 की कहानी पर आधारित है। जुनैद के अभिनय को देखकर लगता है कि स्टारकिड की परत के बजाए उन्होंने अपने काम पर जमकर होमवर्क किया है।
मेकर्स ने अच्छा स्क्रीनटाइम देकर जुनैद की प्रतिभा के साथ इंसाफ भी किया है। हकीकत भी यही है कि जुनैद ने 6 साल तक थिएटर किया और फिर वह यशराज फिल्म्स के साथ काम करते रहे हैं। जिसकी झलक उनकी एक्टिंग में साफ नज़र आती है।
तमाम विवादों के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज ‘महाराज’ में जुनैद खान जम कर तारीफें बटोर रहे हैं। स्टार किड होने के बावजूद जुनैद के अभिनय में सेल्फ मेड वाली खूबी साफ देखी जा सकती है।