आरा। बिहार के भोजपुर जिले के नहसी गांव के समीप बीती रात्रि एक स्कार्पियो वाहन से दो पत्रकारों की कुचलकर मौत मामले में पुलिस ने पूर्व मुखिया को आज गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका पुत्र फरार है।
पुलिस अधीक्षक अविनाश कुमार ने आज बताया कि इस मामले की जांच को लेकर गठित एसआईटी टीम ने पूर्व मुखिया हरसु मियां को गडहनी गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही तथा दूसरे अभियुक्त उसके पुत्र डब्ल्यू फरार है।
मृतकों में एक अखबार के प्रखंड संवाददाता नवीन सिह और उनके एक अन्य सहयोगी विनोद सिह शामिल हैं जिनको एक मोटरसाइकिल पर जाते वक्त वाहन ने कुचल दिया था। डब्ल्यू का पुराना आपराधिक रिकार्ड है। पूर्व में मृतक पत्रकार ने डब्ल्यू के बारे में खबरे लिखी थीं जिसके बाद डब्ल्यू और उसके एक अन्य भाई को पुलिस ने जेल भेज दिया था जो हाल ही में जमानत पर रिहा हुआ था।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में गडहनी थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस द्बारा मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।