हाउथॉर्न्स : इंग्लैंड, इंग्लिश प्रीमियर लीग के दौरान एक फुटबॉलर ने सिर में लगी चोट की परवाह किए बिना अपना खेल जारी रखा. वेस्ट ब्रोम टीम की ओर से खेलने वाला नॉर्दर्न आयरलैंड का यह डिफेंडर हेडर के प्रयास में बुरी तरह चोटिल हो गया था. Johny
सिर से बहते खून के बावजूद जॉनी इवांस ने मैदान से बाहर जाना मुनासिब नहीं समझा.
इंग्लैंड के हाउथॉर्न्स स्टेडियम में खेले गए उस घरेलू मैच को वेस्ट ब्रोम ने 0-2 से जरूर गंवा दिया.
लेकिन इवांस के इस साहसपूर्ण प्रदर्शन को वहां के दर्शक सालों याद रखेंगे.
लगातार पांच मैच जीतने के बाद वेस्ट ब्रोम की हार की निराशा इवांस के खेल से जरूर कम हुई होगी.