कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हुई हिंसा की निंदा करते हुए सोमवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा कि इस पूरे मामले की स्वतंत्र न्यायिक जांच होनी चाहिए।
#JNUViolence: "The horrifying and unprecedented violence unleashed on India's young by goons with active abetment of the ruling Modi government is deplorable and unacceptable," said Sonia Gandhi according to PTI.https://t.co/fO4shjn3R4
— The Wire (@thewire_in) January 6, 2020
इंडिया टीवी न्यूज़ डॉट कॉम पर छपी खबर के अनुसार, सोनिया ने एक बयान में कहा, ”भारत के युवाओं और छात्रों की आवाज हर दिन दबाई जा रही है।
भारत के युवाओं पर भयावह एवं अप्रत्याशित ढंग से हिंसा की गई और ऐसे करने वाले गुंडों को सत्तारूढ़ मोदी सरकार की ओर से उकसाया गया है। यह हिंसा निंदनीय और अस्वीकार्य है।”
उन्होंने कहा, ”पूरे भारत में शैक्षणिक परिसरों और कॉलेजों पर भाजपा सरकार से सहयोग पाने वाले तत्व एवं पुलिस रोजाना हमले कर रही है।
हम इसकी निंदा करते हैं और स्वतंत्र न्यायिक जांच की मांग करते हैं।” सोनिया ने कहा, ”जेएनयू में छात्रों एवं शिक्षकों पर हमले इस बात का प्रमाण हैं कि यह सरकार विरोध के हर स्वर को दबाने के लिए किसी भी हद तक जाएगी।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश के युवाओं और छात्रों के साथ खड़ी है।