मुंबई। देश की सबसे बड़ी निजी विमानन कंपनी जेट एयरवेज का जून में समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकल शुद्ध लाभ दोगुने से अधिक बढक़र 53.5 करोड़ रुपए रहा है। एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी ने 25.9 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था।
कंपनी के एकबारगी 56.6 करोड़ रुपए का प्रावधान किए जाने के बावजूद उसके मुनाफे में यह वृद्धि दर्ज की गई है। यह लगातार नौवीं तिमाही है जब जेट एयरवेज ने मुनाफा कमाया है।
नरेश गोयल प्रवर्तित विमानन कंपनी की समीक्षावधि में कुल आय 11.3% बढक़र 5,953 करोड़ रुपए पर पहुंच गई जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,341 करोड़ रुपए थी। कंपनी के एकल आंकड़ों में उसकी अनुषंगी जेटलाइट के आंकड़ों को शामिल नहीं किया गया है।
जेटलाइट के आंकड़ों को जोडऩे के बाद जेट एयरवेज का शुद्ध लाभ 58 करोड़ रुपए बैठता है। कंपनी ने कहा कि यात्रियों से आय 11.8% बढक़र 5,136 करोड़ रुपए पर पहुंचने की वजह से उसके मुनाफे में बढ़ोतरी हुई है।