गूगल ने इस वर्ष के टॉप ट्रेंडिंग सर्च का खुलासा किया है। सिनेमा के क्षेत्र में इस साल की शाहरुख की रिलीज दोनों ही फ़िल्में ‘पठान’ और ‘जवान’ का जलवा देखने को मिला वहीँ ‘गदर 2’ भी इस रेस में टक्कर पर रही आइए देखते हैं और कौन सी फिल्म ने लिस्ट में क्या पोज़िशन ली है।
‘इंडियाज ईयर इन सर्च 2023’ टाइटल वाली रिपोर्ट बताती है कि शाहरुख़ खान की ‘जवान’ ने टॉप ट्रेंडिंग लोकल फिल्म सर्च के साथ विश्व स्तर पर नंबर 3 टॉप ट्रेंडिंग फिल्म सर्च में अपनी खास जगह बनाई है।
ओटीटी सर्च की बात करें तो ‘फर्जी’ ने टॉप पोज़िशन ली है। जबकि अभिनेता सतीश कौशिक के निधन को चौथा स्थान मिला है। मार्च में सतीश कौशिक का 66 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।
शाहरुख खान और कियारा आडवाणी ने भारतीय बॉक्स ऑफिस के अलावा गूगल पर भी अपना जलवा दिखाया है।
रिपोर्ट्स ये भी बताती है कि ‘गदर 2’ और ‘पठान’ ने भी लोकल और दुनिया भर में ट्रेंडिंग फिल्मों के रूप में जगह बनाई है। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘केसरिया’ भी इस रेस में शामिल रहीं। केसरिया का अरिजीत सिंह द्वारा गाया गया गीत विश्व स्तर पर खोजे जाने वाले गानों में दूसरे नंबर पर दिखा।
Google Search 2023: गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई बार्बी, तीसरे नंबर पर शाहरुख खान की जवान, देखें लिस्ट https://t.co/kTinQqVxbO #Barbie #Gadar2 #GoogleSearch2023 #Jawan #ShahRukhKhan𓀠
— Knews (@Knewsindia) December 11, 2023
भारत में ट्रेंडिंग लोगों की सूची में अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने भी गूगल सर्च में अपनी खास जगह बनाई। कियारा को अपनी लोकप्रियता के मामले में टॉप ट्रेंडिंग वैश्विक अभिनेत्रियों की सूची में स्थान मिला।
शाहरुख़ खान अभिनीत और फिल्म निर्माता एटली की ‘जवान’ वैश्विक स्तर पर टॉप 3 में जगह बनाने में कामयाब रही। इसके साथ ही ”बार्बी बनाम ओपेनहाइमर” के मुक़ाबले में बार्बी ने भारत में अंतर्राष्ट्रीय मनोरंजन सर्च में अपनी जगह बनाई है।