आईफा अवॉर्ड्स ने तकनीकी पुरस्कार विजेताओं की सूची जारी की गई है। इसमें जवान सहित एनिमल, पठान, 12वीं फेल और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने जगह बनाई है।
फिल्मों के टेक्नीकल पहलू की एक बड़ी ही विस्तृत दुनिया है। इन एक्सपर्ट तकनीशियनों को आईफा अवॉर्ड्स ने सराहा है। आईफा ने साल 2024 के लिए तकनीकी पुरस्कार विजेताओं की जो सूची जारी की है उसमें भारतीय फिल्मे भी हैं।
पिछले साल शाहरुख खान रिलीज हुई फिल्म ‘जवान’ ने आइफा के तहत तीन तकनीकी पुरस्कार हासिल किए हैं। फिल्म ने सिनेमैटोग्राफी, साउंड मिक्सिंग और स्पेशल इफैक्ट्स (विजुअल) श्रेणियों में पुरस्कार हासिल किए हैं।
रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ को भी को दो पुरस्कार मिले हैं। पुरस्कार जीतने वाली फिल्मों में 12वीं फेल, पठान और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी भी जगह बनाने में सफल हुई है।
तकनीकी श्रेणी के लिए इस साल यानी 2024 के लिए चुने गए विजेताओं की लिस्ट इस तरह है-
सिनेमैटोग्राफी: जी के विष्णु, फिल्म- ‘जवान’
स्क्रीनप्ले: विधु विनोद चोपड़ा, जसकुंवर कोहली, अनुराग पाठक, आयुष सक्सेना, विकास दिव्यकीर्ति, फिल्म -’12वीं फेल’
डायलॉग: इशिता मोइत्रा, फिल्म- ‘रॉकी और रानी की प्रेमकहानी’
एडिटिंग: संदीप रेड्डी वांगा, फिल्म-‘एनिमल’
कोरियोग्राफी: बॉस्को-सीजर, फिल्म- ‘पठान’
साउंड डिडाइन: सचिन सुधाकरन, हरिहरन एम, फिल्म- ‘एनिमल’
साउंड मिक्सिंग: संपत अलवर, क्रिस जैकबसन, रॉब मार्शल, मार्टी हम्फ्रे, फिल्म- ‘जवान’
बैकग्राउंड स्कोर: हर्षवर्धन रामेश्वर, फिल्म – ‘एनिमल’
स्पेशल इफेक्ट्स (विजुअल)- रेडचिलीज वीएफएक्स, फिल्म- ‘जवान’
गौरतलब है कि इस एलान के बाद अब आईफा अवॉर्ड्स का आयोजन 27 सितंबर 2024 से आईफा उत्सव के साथ होगा। साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्रीज के साथ भव्य आयोजन होगा। रविवार 29 सितंबर को इसका समापन होगा। यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोह आबू धाबी में होगा।