शाहरुख खान ने ‘जवान’ की कामयाबी के साथ अपनी ही ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ‘जवान’ ने अपनी रिलीज के 10वें दिन 31.50 करोड़ रुपए कमाए हैं तो वहीँ फिल्म ‘पठान’ ने 10वें दिन 14 करोड़ का बिजनेस किया था।
वैसे साथ की फिल्म की बात करें तो शाहरुख खान की फिल्म सनी देओल की ‘गदर 2’ से अब भी पीछे है जिसने अपनी रिलीज के 10वें दिन 38.9 करोड़ रुपए का कारोबार किया था।
शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ की रिलीज को 10 हो चुके हैं। इसने एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया था। वर्किंग डेज में ‘जवान’ का बिजनेस कुछ कम होता नजर आ रहा था लेकिन दूसरा वीकेंड आते ही टिकट खिड़की की भीड़ ने कमबैक किया और फिल्म फिर से कामयाबी का परचम लहराती दिखी।
शाहरूख ख़ान की जवान फ़िल्म ने दुनिया भर में 700 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है
◆ जवान फ़िल्म ने कमाए 700 करोड़ रूपए
Jawan | #Jawan | @iamsrk pic.twitter.com/m6fF6hYylz
— News24 (@news24tvchannel) September 16, 2023
‘जवान’ अपने 9वें दिन के कलेक्शन के साथ 400 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई थी। फिल्म ने नवें दिन मात्र 18.1 करोड़ का बिज़नेस किया था। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के 10वें दिन की कमाई 31.50 करोड़ रही और इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 440.48 करोड़ हो गया है।
फिल्म के कलेक्शन की वर्ल्ड वाइड बात करें तो शाहरूख ख़ान की जवान ने दुनिया भर में 700 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।
फिल्म ‘जवान’ 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अपनी रिलीज के 10 दिनों के अंदर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए हैं। ‘जवान’ के बाद अब शाहरुख़ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ में नज़र आएँगे। ये फिल्म इसी साल क्रिसमस पर रिलीज हो रही है।
‘डंकी’ शाहरुख खान की इस साल की तीसरी फिल्म होगी। फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नू स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी।