टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट मैच के दौरान इतिहास रच दिया है। उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का विकेट लेते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए हैं।
हैदराबाद में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान इतिहास रचते हुए जसप्रीत बुमराह ने देश को मान दिलाया। जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को अपना 150वां निशाना बनाया और इसके साथ ही वह सबसे तेज गति से 150 विकेट लेने वाले भारतीय पेसर बन गए हैं। जसप्रीत बुमराह ने करियर के 34वें टेस्ट की 64वीं पारी खेलते हुए ये उपलब्धि हासिल की।
गौरतलब है कि कपिल देव अपनी 67वीं टेस्ट पारी में ये उपलब्धि पा सके थे जबकि जवागल श्रीनाथ को इस मुक़ाम तक पहुंचने के लिए 72 पारी में गेंदबाजी करनी पड़ी थी। वहीं इस रिकॉर्ड के साथ बुमराह ने पाकिस्तानी गेंदबाज़ इमरान खान को भी पछाड़ दिया है।
#Sports | जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 150 विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए. https://t.co/tTCeCfbn0o
— Quint Hindi (@QuintHindi) February 3, 2024
बुमराह ने चोट से उबरने के बाद न सिर्फ शानदार वापसी की है बल्कि लगातार बेहतरीन प्रदर्शन भी बनाये रखा है। आइये एक नज़र डालते हैं 150 टेस्ट विकेट लेने वाले सबसे तेज एशियाई तेज गेंदबाज़ों पर-
वकार यूनिस (पाकिस्तान) – 27 मैच
जसप्रित बुमरा (भारत) – 34 मैच
इमरान खान (पाकिस्तान) – 37 मैच
शोएब अख्तर (पाकिस्तान) – 37 मैच
भारतीय क्रिक्रेटर में 150 विकेट का आंकड़ा छूने में खेली गई गेंदों की बात करें तो ये सूची इस क्रम में बुमराह को नंबर एक बताती है-
जसप्रीत बुमराह- 6781 बॉल
उमेश यादव- 7661 बॉल
मोहम्मद शमी- 7755 बॉल
कपिल देव- 8378 बॉल
रविचंद्रन अश्विन- 8380 बॉल