स्टारकिड होने के बावजूद जाह्नवी ने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना ली है। इंडस्ट्री में दाखिले के बाद जाह्नवी ने कोविड कल ककी लम्बी नंदी का दौर भी देखा है और कई तरह के रोल भी निभाए हैं।
अपने किरदार के बारे में बात करते हुए जान्हवी कपूर का कहना है कि वह बहुत सारी फिल्में कर चुकी हैं, लेकिन अब वह कुछ अलग करना चाहती हैं।
जान्हवी कपूर इन दिनों वरुण धवन के साथ अपनी आने वाली फिल्म ‘बवाल’ के प्रचार में व्यस्त हैं। इसके अलावा भी वह कई फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसी बीच ऐक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि उन्हें बहुत सारी फिल्में करने का मन है। अभिनेत्री का कहना है कि और वह एक मसालेदार फिल्म की तलाश कर रही हैं।
जान्हवी कपूर की ‘बवाल’ फिल्म का प्रीमियर 21 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा ।
अभिनय करियर के बारे में जान्हवी कपूर का कहना है कि मुझे लगता है कि मैं बस देख रही हूं, उम्मीद कर रही हूं और प्रार्थना कर रही हूं। मेरी इच्छा है कि अगली बार आप सब मुझे जब कैमरे पर देखें तो वह एक मसाला मजेदार फिल्म होनी चाहिए। अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट पर जाह्नवी कहती हैं कि मैं जिंदादिल हूं, नाच रही हूं, गा रही हूं, अच्छी दिख रही हूं, कॉमेडी कर रही हूं, नखरे भी दिखा रही हूं, वह सब सामान बात है। यही मैं फिल्मों में प्रदर्शित कर रही हूं, लेकिन अब मसालेदार विषय की तलाश में हूं।
वरुण धवन (#VarunDhawan) और जान्हवी कपूर (#JanhviKapoor) अभिनीत अपकमिंग फिल्म 'बवाल' (#Bawaal) ने आईएमडीबी की सबसे प्रतीक्षित भारतीय फिल्मों और शो की लिस्ट में चौथा स्थान हासिल किया है। pic.twitter.com/Qig6SbkJww
— IANS Hindi (@IANSKhabar) July 15, 2023
फिलहाल जान्हवी और वरुण अपनी आने वाली फिल्म ‘बवाल’ के प्रचार में जुटे हैं। नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी ‘बवाल’ फिल्म का प्रीमियर 200 देशों में होगा। फिल्म के ट्रेलर और गाने को दर्शकों ने खूब प्यार दिया। यह फिल्म 21 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
इसके अलावा जाह्नवी ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में राजकुमार राव के साथ स्क्रीन साझा करती नजर आएंगी। जान्हवी की आने वाली फिल्मों में ‘बवाल’ के अलावा उनके पास ‘उलझ’ है। हाल ही में दिल्ली में आई बाढ़ के कारण इस फिल्म की शूटिंग शेड्यूल को टाल दिया गया है।