चेन्नई/मदुरै. तमिलनाडु में 3 साल बाद रविवार को कई जिलों में जल्लीकट्टू (सांड को काबू करना) खेल ऑर्गेनाइज किया गया। पुड्डूकोट्टई जिले के रपूसल गांव में इवेंट के दौरान 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 129 लोग जख्मी हुए। Jallikattu
रपूसल गांव में राज्य के हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर मिनिस्टर सी. विजया भास्कर ने खेल शुरू कराया। इसे देखने के लिए 5000 से ज्यादा लोग जुटे।
चेन्नई, अलंगलुर, मदुरै और कुछ अन्य जगहों पर प्रोटेस्ट अभी जारी है। मदुरै में प्रोटेस्ट के दौरान भी एक शख्स की मौत हो गई।
सीएम ओ. पन्नीरसेल्वम अलंगलुर में खेल का इनॉगरेशन किए बिना ही चेन्नई रवाना हो गए। 174 बुल टैमर्स और 210 सांड हुए शामिल…
जल्लीकट्टू खेल त्रिची और पुड्डूकोट्टई जिलों के कुछ गांवों में हुआ। रपूसल गांव में हुए इवेंट में 174 बुल टैमर्स (सांड के ट्रेनर्स) ने हिस्सा लिया। इस दौरान 210 सांडों पर लोगों ने काबू पाने की कोशिश की।
चेन्नई, अलंगलुर, मदुरै और कुछ अन्य जगह पर लोगों ने जल्लीकट्टू कराने की सरकार की योजना को नाकाम कर दिया। इन जगहों पर प्रोटेस्ट जारी है। लोगों ने कहा कि वे इस मुद्दे का परमानेंट सॉल्यूशन चाहते हैं।
# jallikattu