अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज इन दिनों मनी लॉन्ड्रिंग केस के चलते पूछताछ से घिरी है। हालांकि अभी वह अंतरिम जमानत पर रिहा हैं, लेकिन आज 11 नवंबर का दिन उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। आज जैकलीन के कथित बॉयफ्रेंड सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े इस 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की पटियाला कोर्ट अभिनेत्री को जेल या जमानत जैसा फैसला सुना सकती है।
गुरुवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में हुई इस केस की सुनवाई के बाद जैकलीन फर्नांडीज की जमानत याचिका जारी रखने पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। कोर्ट ने सुनवाई के बाद फैसला शुक्रवार को सुनाये जाने की बात कही थी। अगर आज जैकलीन की जमानत याचिका खारिज होने की दशा में अभिनेत्री को जेल जाना पड़ सकता है।
Jacqueline Fernandez: कोर्ट में आज होगा जैकलीन की किस्मत का फैसला, क्या मनी लॉन्ड्रिंग केस में जाएंगी जेल?#JacquelineFernandez #MoneyLaunderingCase #SukeshChandrashekhar #DelhiCourthttps://t.co/WaQadNgRRv
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) November 11, 2022
गुरुवार की सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय ने पटियाला हाउस कोर्ट में अभिनेत्री को पिछले दिनों मिली जमानत का विरोध किया था। उनका तर्क था कि जब मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े सभी आरोपियों को जेल भेजा गया है, तो जैकलीन को जमानत क्यों दी जाए। इसके साथ उन्होंने जैकलीन की जमानत याचिका पर अपना विरोध प्रकट करने के साथ ये भी कहा कि अभिनेत्री ने देश से भागने की कोशिश की है। इसके अलावा उन्होंने केस की जांच में सहयोग भी नहीं किया। उनका स्पष्ट कहना था कि ऐसे में जैकलीन को जमानत नहीं मिलनी चाहिए।
अभिनेत्री पर मनी लॉन्ड्रिंग केस के सबूतों से भी छेड़छाड़ का आरोप है। इसके अलावा अभिनेत्री पर सुकेश चंद्रशेखर से करोड़ों के गिफ्ट्स लेने और सच्चाई पता होने के बावजूद उनसे रिलेशन बनाए रखने का भी आरोप है। फिलहाल देखना यह होगा कि कोर्ट क्या फैसला सुनाती है।