संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि गाजा युद्ध के विनाश से बचे मलबे को साफ करने में 21 वर्ष लग सकते हैं।
अंतर्राष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र का कहना कहा है कि इजरायली हमलों के परिणामस्वरूप गाजा में नष्ट हुई इमारतों और अन्य बुनियादी ढांचे के मलबे को साफ करने में 21 साल लग सकते हैं और इस इसपर तक़रीबन 12 अरब डॉलर की लागत आ सकती है।
संयुक्त राष्ट्र ने इस नुकसान का आंकलन करते हुए कहा कि गाजा में तबाही के निशान इतने गहरे और ज्यादा हैं कि मलबा हटाने में खरबों का खर्च आएगा और 21 साल लग जाएंगे।
दूसरी ओर, इजरायली सेना लगातार गाजा में संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रही है और कल एक इजरायली क्वाडकॉप्टर (ड्रोन) ने राफा में मलबा साफ कर रहे लोगों पर गोलीबारी की, जिसके परिणामस्वरूप एक फिलिस्तीनी की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।
इजरायल और हमास के मध्य बीते 15 महीनों तक चलने वाली जंग में बीते रविवार को सीजफायर हुआ है। इस जंग में गाजावासियोंका भारी संख्या में जान का और बड़ी मात्रा में संपत्ति का नुकसान हुआ है। इस जंग में करीब 47 हजार फिलिस्तीनियों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।