अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडन का कहना है कि रमजान तक गाजा में युद्धविराम मुश्किल नज़र आ रहा है।
अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह कब्जे वाले येरुशलम के पूर्वी हिस्से में तनाव और हिंसा की संभावित वृद्धि को लेकर चिंतित हैं। अगर गाजा में युद्धविराम नहीं हुआ तो हिंसा और तनाव बढ़ेगा। आगे उन्होंने कहा कि रमज़ान की शुरुआत तक ग़ाज़ा में युद्धविराम मुश्किल नज़र आ रहा है।
उधर, हमास का कहना है कि वह गाजा में युद्धविराम की अपनी मांग जारी रखेगा। हमास गाजा में इजरायली सैन्य अभियानों को पूरी तरह से समाप्त करने, सहायता प्रदान करने, विस्थापित लोगों के लिए आश्रयों की व्यवस्था करने और पुनर्निर्माण शुरू करने का आह्वान कर रहा है।
इन हालात को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र काफी समय से गाजा में अकाल और भुखमरी की आशंका जता रहा है। अलजजीरा के मुताबिक, गाजा में हर घंटे में 6 बच्चों समेत 15 लोगों की मौत हो रही है।
Biden says Gaza cease-fire agreement is looking unlikely before beginning of Ramadan https://t.co/glMO7EDxgE
— Bloomberg (@business) March 8, 2024
दूसरी ओर, जो बाइडेन के बयान ने युद्धविराम की संभावना को कम बताया है। इस युद्ध में गाजा में अब तक 30,878 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 12,500 से ज्यादा बच्चे शामिल हैं। हज़ारों लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। 3.60 लाख से ज्यादा इमारतें, 12 अस्पताल और 392 स्कूल पूरी तरह बर्बाद हो चुके हैं।