अयोध्या : राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट की सलाह के बाद अयोध्या में मुस्लिम-हिंदू दोनों पक्षों के पक्षकारों ने कहा कि सुब्रमण्यम स्वामी या हाजी महबूब जैसे बाहरी लोगों को विवाद से दूर रखें. issue
अयोध्या के हिंदु-मुस्लिम एक मंच पर आए. इस दौरान महंत ज्ञानदास ने कहा कि सुब्रमण्यम स्वामी ने राम मंदिर मामले को उलझा दिया है.
उन्होंने कहा कि सुब्रमण्यम स्वामी इस मामले पर अपना मुंह बंद रखें. हिंदु और मुसलमान दोनों ही पक्षों ने कहा कि इस मामले पर केंद्र सरकार दोनों पक्षों से अलग-अलग बात करे.
इकबाल अंसारी ने कहा, हम चाहते हैं कि मंदिर-मस्जिद का विवाद खत्म होना चाहिए. इस मामले को कट्टरपंथियों ने उलझा दिया है.
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर मामले को कोर्ट के बाहर ही बातचीत से सुलझाने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने कहा है कि अगर बातचीत से हल नहीं निकलता है तो कोर्ट मध्यस्थता के लिए तैयार है. कोर्ट के इस फैसले पर अयोध्या के साधु संतों ने खुशी जताई और उन्होंने कहा है कि दूसरे पक्ष से बातचीत करने को तैयार हैं.