वाशिंगटन। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) के नेता और प्रवक्ता अबु मोहम्मद अल अदनान के मारे जाने की पुष्टि की है। अबु मोहम्मद उत्तरी सीरिया में हुए अमेरिकी हवाई हमले में मारा गया है। ये हमला 30 अगस्त को हुआ था। isis spokesperson abu mohammad al adnan
पेंटागन के प्रवक्ता पीटर कुक ने कहा कि ये हवाई हमले पिछले महीने सीरिया के शहर अल बाब में हुए थे। अबु मोहम्मद अल अदनान ISIS का मुख्य प्रचारक था और ISIS में लोगों की भर्ती भी यही करता था। अमेरिका का ये हवाई हमला ISIS के खिलाफ सबसे सफल हवाई हमलों में से एक है। ये हमला ड्रोन के जरिये किया गया।
ड्रोन की सहायता से हेलफायर मिसाइल अदनान की कार पर दागा गया।
रक्षा अधिकारी ने कल एक आधिकारिक घोषणा से पहले अपनी पहचान उजागर न करने की शर्त पर बताया, ‘हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि अल-अदनानी मारा गया’.
बीते माह अगस्त में इस्लामिक स्टेट ने सीरिया के अलेप्पो प्रांत में समूह के प्रवक्ता और विदेशी आतंकी अभियानों के रणनीतिकार अबु मोहम्मद अल-अदनानी के मारे जाने की घोषणा की थी. वहीं, अमेरिका ने भी इस बात की पुष्टि की है कि उसने इस क्षेत्र में अदनानी को निशाना बनाकर हवाई हमला किया था. पेंटागन ने कहा था कि उसने अल बाब शहर के पास एक हमले में आईएसआईएस के नेता को निशाना बनाया था और वह अभी इस हमले के नतीजों का आकलन कर रहा है. आतंकी समूह ने अपनी संवाद समिति अमाक के माध्यम से अदनानी की मौत की घोषणा की थी. अमाक ने कहा कि अदनानी ‘अलेप्पो के खिलाफ सैन्य गतिविधियों को विफल करने के अभियानों का सर्वेक्षण करते हुए शहीद हो गया’. आईएस ने अदनानी की मौत का बदला लेने का भी संकल्प लिया.
पेंटागन के प्रवक्ता ने कहा कि पेरिस और ब्रसेल्स में हमला, इस्तांबुल एयरपोर्ट पर हमला, शिनाई प्रायद्वीप में रूसी एयरलाइंस का गिराया जाना और अंकारा में आत्मघाती हमला इस सब में इसका हाथ था। कुक ने कहा कि ISIS के द्वारा जितने भी हमले हुए सब इसी के देख-रेख में हुए थे। isis spokesperson abu mohammad al adnan