बॉलीवुड की सीनियर अभिनेत्री और नेता हेमा मालिनी ने कहा है कि उनकी बेटी ईशा देओल भी राजनीति की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं।
हेमा मालिनी उत्तर प्रदेश के मथुरा से भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा सदस्य हैं, हेमा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरे पति धर्मेंद्र ने मेरे राजनीतिक करियर में हमेशा मेरा समर्थन किया है साथ ही वह बहुत सहायक भी है।
हेमा मालिनी ने कहा कि मैं अपने पति धर्मेंद्र और परिवार की वजह से राजनेता बन पाई हूं, मेरी अनुपस्थिति में मेरे पति घर की देखभाल करते हैं, इसलिए मैं राजनीतिक काम के लिए आसानी से मथुरा चली जाती हूं।उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र जी मेरे काम से बहुत खुश हैं, वह हर फैसले में मेरा साथ देते हैं और अक्सर मुझसे मिलने मथुरा आते हैं।
Esha Deol: तलाक के बाद अब राजनीति में प्रवेश करेंगी ईशा देओल! हेमा मालिनी के इस बयान से मची हलचल#EshaDeol #HemaMalini #Dharmendra #EshaDeolEntryInPoliticshttps://t.co/MGqaMUqI48
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) February 17, 2024
बातचीत के दौरान पत्रकार ने हेमा मालिनी से पूछा कि क्या उनकी बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल भी राजनीति में दिलचस्पी रखती हैं? इस सवाल के जवाब में हेमा मालिनी ने कहा कि ईशा को राजनीति में काफी दिलचस्पी है।
हेमा मालिनी ने खुलासा किया कि ईशा देओल आने वाले वर्षों में राजनीति में शामिल हो सकती हैं क्योंकि उन्हें राजनीति पसंद है और राजनीतिक दुनिया की ओर उनका काफी झुकाव है।
गौरतलब है कि इसी साल 6 फरवरी को ईशा देओल और उनके पति भरत तख्तानी ने तलाक की घोषणा की थी। ईशा देओल ने 2012 में भरत तख्तानी से शादी की थी। इन की दो बेटियां हैं।
हेमा मालिनी अपनी बेटी के तलाक के फैसले का समर्थन कर रही हैं लेकिन वह इस मामले पर मीडिया से बात नहीं करना चाहती हैं जबकि ईशा देओल के पिता धर्मेंद्र अपनी बेटी के तलाक से काफी दुखी हैं।धर्मेंद्र चाहते हैं कि उनकी बेटी ईशा देओल अपने बच्चों की खातिर तलाक के फैसले पर दोबारा विचार करें।