इस्लामी गणतंत्र ईरान की संसद में राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति समिति के प्रमुख ने कहा है कि ईरान आतंकवाद के खिलाफ युद्ध के समय की ही तरह, पुनर्निमाण के समय भी सीरिया में भूमिका निभाएगा ।
अलाउद्दीन बुरुजर्दी ने सीरिया यात्रा के अंत में दमिश्क़ हवाई अड्डे पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान प्रतिरोध की धुरी के रूप में कठिनाई भरे दिनों में सीरियाई जनता और सरकार के साथ रहा है और ईरान की यह उपस्थिति पुनर्मिाण के काल में भी जारी रहेगी।
इस्लामी गणतंत्र ईरान की संसद में राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति समिति के प्रमुख अलाउद्दीन बुरुजर्दी ने सीरिया के तरतूस और लाज़क़िया की अपनी यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा कि द्विपक्षीय सहयोग में वृद्धि के लिए ईरान और सीरिया के दो प्रान्तों को जुड़वा प्रान्त घोषित किये जाने पर सहमति बनी है।
अलाउद्दीन बुरुजर्दी ने इसी प्रकार बताया कि शीघ्र ही सीरिया के लाज़किया में ईरानी उत्पादों की प्रदर्शनी की जानकारी दी और कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान का प्रयास है कि सीरियाई जनता की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए इस प्रदर्शनी में उपस्थति दर्ज कराए।
इस्लामी गणतंत्र ईरान की संसद में राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति समिति के प्रमुख अलाउद्दीन बुरुजर्दी क्षेत्र व सीरिया की घटनाओं पर चर्चा के लिए 29 अप्रैल को सीरिया गये थे जिसके दौरान उन्होंने राष्ट्रपति बश्शार असद सहित इस देश के वरिष्ठ अधिकारियों से भेंट की। .)