नयी दिल्ली 06 अगस्त : विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शुक्रवार को ईरान के नए राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी से मुलाकात की और उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की व्यक्तिगत बधाई दी।
श्री जयशंकर ने श्री रायसी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के एक दिन बाद उनके साथ हुई बैठक के बाद ट्वीट किया,“श्री रायसी के पदभार ग्रहण करने के बाद उनके साथ गर्मजोशी से मुलाकात हुई। श्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तिगत अभिवादन से अवगत कराया। हमारे द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए उनकी प्रतिबद्धता जाहिर हुई।”
मुलाकात के दौरान ईरानी राष्ट्रपति ने कहा कि तेहरान भारत के साथ व्यापक संबंध स्थापित करने को विशेष महत्व देता है। उन्होंने कहा,“आज से हमें द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय संबंधों के विकास में नए दृष्टिकोण के साथ नए तथा विशिष्ट कदम उठाने चाहिए।”
श्री रायसी ने कहा कि ईरानी सरकार पड़ोसी देशों और क्षेत्र, विशेष रूप से भारत के साथ संबंधों को विकसित करने की नीति अपनाएगी। उन्होंने कहा,“विभिन्न क्षेत्र हैं, विशेष रूप से आर्थिक और वाणिज्यिक क्षेत्रों में, साथ ही साथ नई प्रौद्योगिकियां, जिनका उपयोग हमें करना चाहिए हमारे संबंधों के स्तर को बढ़ावा देना चाहिए।”