तेहरान: ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खमेनेई ने सरकार विरोधी प्रदर्शनों में गिरफ्तार हजारों लोगों को माफी देने की घोषणा की है। बीते सितंबर में युवा कुर्दिश ईरानी महिला महसा अमीनी की पुलिस हिरासत में मौत के बाद जनता भड़क गई थी। सरकार विरोधी प्रदर्शन के दौरान लगभग 20 हजार लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
ईरानी समाचार एजेंसी आईआरएनए के अनुसार इस कदम से राज्य की कार्रवाई के बाद राष्ट्रव्यापी अशांति को रोकने में मदद मिलेगी।
गार्जियन की रिपोर्ट में एक ईरानी समाचार एजेंसी का हवाला देते हुए कहा गया है कि ईरानी सर्वोच्च नेता द्वारा दी गई माफी ईरान में दोहरी नागरिकता वाले कैदियों पर लागू नहीं होगी।
लंबे समय से हिरासत में चल रहे ईरान के विपक्षी नेता मीर हुसैन मौसवी ने देश में जनमत संग्रह कराने की मांग की है। उनका कहना है कि यह जनमत संग्रह देशभर में विरोध प्रदर्शनों के बीच इस्लामी गणराज्य के लिए एक नए संविधान की जरूरत को लेकर कराया जाए।