हैदराबाद, सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने घर में मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हरा अपनी प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा रखी हैं. हैदराबाद ने 18.2 ओवर में 140/3 रन बना जीत दर्ज की. शिखर धवन ने नाबाद अर्धशतकी पारी खेलकर चैंपियंस ट्रॉफी में चुने जाने का जश्न मनाया. वे मैन ऑफ द मैच रहे. इसके साथ ही हैदराबाद अंक तालिका में 13 मैचों में 15 अंक के साथ चौथे स्थान पर कायम है, जबकि मुंबई शीर्ष पर काबिज है.
शिखर धवन (62 रन, 46 गेंदों पर ) और विजय शंकर (15) रन) नाबाद लौटे. धवन ने 35 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की. एम. हैनरिक्स और धवन ने दूसरे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत की राह दिखाई. हेनरिक्स (44 रन) का विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिया. 98 के स्कोर पर हैदराबाद को दूसरा झटका लगा. युवराज सिंह (9 रन) लसिथ मलिंगा के शिकार हुए. पंड्या ने उनका कैच पकड़ा. 112 रन पर हैदराबाद का तीसरा विकेट गिरा. सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से कप्तान डेविड वॉर्नर और शिखर धवन ने पारी शुरू की. दोनों ने पहले ओवर में 7 रन जोड़े. लेकिन दूसरे ही ओवर में वॉर्नर (6 रन) को मिशेल मैक्लेनघन ने एलबीडब्ल्यू कर दिया. हैदराबाद को 7 रन पर पहला झटका लगा.
हैदराबाद की कसी हुई गेंदबाजी के आगे मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज आजादी नहीं ले पाए. मुंबई ने 20 ओवर में 138/7 रन बनाए. रोहित शर्मा के जुझारू अर्धशतक के अलावा कोई बल्लेबाज रंग में नहीं दिखा. पार्थिव पटेल ने खुलने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए. सनराइजर्स की और से सिद्धार्थ कौल ने 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट निकाले. जबकि भुवनेश्वर कुमार को आखिर में दो सफलताएं मिलीं. तारीफ करनी होगी मो. नबी की, जिन्होंने अपने पहले ही ओवर में विकेट हासिल कर मुंबई पर दबाव बनाया.नबी अपने ऑफ स्पिन से सबसे किफायती रहे. उन्होंने 4 ओवर में महज 13 रन चुकाए.
आखिरी ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने किरोन पोलार्ड (5 रन)और कर्ण शर्मा (5 रन) को लौटाया. 132 और 136 के स्कोर पर मुंबई को क्रमशः छठा और सातवां झटका लगा. इससे पहले सिद्धार्थ कौल ने कप्तान रोहित शर्मा (67 रन, 47 गेंदों पर) को बोल्ड किया. 126 को स्कोर पर मुंबई को पांचवां झटका लगा. रोहित ने 34 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की. रोहित के साथ 60 रनों की पार्टनरशिप के बाद हार्दिक पंड्या का विकेट गिरा. पंड्या खासे धीमे रहे उन्होंने अपनी पारी में 24 गेंदें खेलीं और 15 रन ही बनाए. राशिद खान ने 96 के स्कोर पर मुंबई को चौथा झटका दिया. एम.हेनरिक्स ने वह कैच लपका.