नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तिहाड़ जेल में बंद पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पूर्व ईडी ने उनसे जेल में ही 2 घंटे पूछताछ की। चिदंबरम से पूछताछ करने के लिए ईडी के 3 अधिकारियों की टीम गई थी।
ED ने चिदंबरम की गिरफ्तारी अभी कागजातों में ही दर्ज की है। कोर्ट के आदेश के बाद ही उन्हें तिहाड़ जेल से बाहर निकाला जाएगा। ईडी के पास अभी तक तिहाड़ जेल से चिदंबरम को बाहर निकालने का आदेश नहीं है।
एक स्थानीय अदालत के मंगलवार को केंद्रीय जांच एजेंसी को मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता से पूछताछ करने की अनुमति दी थी। कोर्ट ने मंगलवार को ईडी को आवश्यकता पड़ने पर चिदंबरम को गिरफ्तार करने की इजाजत भी दी थी।
चिदंबरम करीब 55 दिन सीबीआई और न्यायिक हिरासत में बिता चुके हैं। ईडी ने चिदंबरम पर मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया है। चिदंबरम 2004 से 2014 तक संप्रग-1 और संप्रग-2 सरकारों के दौरान केंद्रीय वित्त और गृहमंत्री थे। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 2017 में इस संबंध में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था।