रेड क्रॉस की अंतर्राष्ट्रीय समिति यानी आईसीआरसी ने गाजा पट्टी के राफा में एक फील्ड अस्पताल की स्थापना की घोषणा की है। 60 बिस्तरों वाला ये अस्पताल दक्षिणी हिस्से में तैयार किया जाएगा।
इस संबंध में मंगलवार को रेड क्रॉस द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि फील्ड अस्पताल का मक़सद गाजा में बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य सेवाओं की जरूरतों को पूरा करने में फिलिस्तीनी रेड क्रिसेंट सोसायटी के काम में सहायता करना है।
गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट से खुलासा होता है कि गाजा के 39 अस्पतालों में से 23 बंद पड़े हैं।
अंतर्राष्ट्रीय समाचार एजेंसी के मुताबिक़, तक़रीबन 30 स्वास्थ्यकर्मियों वाली अस्पताल की इस टीम में एमरजेंसी सर्जरी के अलावा मातृत्व एवं शिशु तथा स्वास्थ्य देखभाल के साथ नवजात और बाल स्वास्थ्य सेवा तथा ओपीडी की सुविधा भी मुहैया कराइ जाएगी।
ख़बरों से यह जानकारी भी मिली है कि इस फील्ड अस्पताल में प्रतिदिन 200 मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सकेंगी। इसके साथ ही अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानूनों के तहत आईसीआरसी ने स्वास्थ्य केंद्रों की सुरक्षा की अपील भी की है।
इस अपील में कहा गया है कि अस्पताल के बिस्तर पर मौजूद किसी मरीज अथवा अन्य की जान बचाने का प्रयास कर रहे किसी डॉक्टर, नर्स या स्वास्थ्य कर्मचारी की हत्या नहीं की जानी चाहिए।
The International Red Cross and partners are opening a field hospital in southern Gaza to try to meet what it described as ‘overwhelming’ demand for health services since Israel's military operation on Rafah began last week https://t.co/Q2bQT5kQ3B
— Reuters (@Reuters) May 14, 2024
रेड क्रॉस की अंतर्राष्ट्रीय समिति का कहना है कि गाजा में लोग स्वास्थ्य सेवाओं की भारी मांग और कामकाजी स्वास्थ्य सुविधाओं की कम संख्या के कारण एमरजेंसी आवश्यक चिकित्सा देखभाल तक पहुंचने के लिए कड़ा संघर्ष कर रहे हैं। यहाँ के डॉक्टर और नर्स अपनी क्षमता से ज़्यादा चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक़, युद्ध के चलते चिकित्सा कर्मचारियों को गंभीर चोटों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा सुविधाओं और उचित इलाज की कमी के कारण यहाँ संक्रामक रोग बढ़ रहे हैं जो संभावित प्रकोप का कारण बन सकते हैं।
ऐसे में आईसीआरसी सुविधा के लिए चिकित्सा आपूर्ति बनाए रखने का प्रयास कर रहा है जबकि कनाडा, जर्मनी, नॉर्वे और जापान सहित करीब 11 देशों की रेड क्रॉस सोसायटी कर्मचारी और उपकरण प्रदान कर रही हैं।