नई दिल्ली। पाकिस्तान से सटी सीमाओं पर चौकसी के बीच बांग्लादेश और नेपाल सीमाओं का इस्तेमाल करके आतंकियों के घुसपैठ की संभावना खुफिया एजेंसियों ने जाहिर की है। खुफिया रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान सीमा पर ज्यादा फोकस होने की वजह से आतंकी समूह सुरक्षित रास्तों की तलाश में हैं। intelligence agencies
खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के बाद सुरक्षा बलों को पूरी तरह से सतर्क कर दिया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि आतंकियों के निशाने पर सेना के अलावा सीमा सुरक्षा बल और सशस्त्र सीमा बल के पोस्ट भी हैं। गृह मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान सीमा के साथ बांग्लादेश और नेपाल सीमा पर भी चौकसी के निर्देश दिए गए हैं।
संदिग्ध गतिविधि पर चिंता
कुछ संदिग्ध गतिविधियां सामने आने के बाद दोनों देशों की सरकारों से भी भारत ने अपनी चिंताओं को साझा किया है। बांग्लादेश और नेपाल ने भारत को भरोसा दिया है कि उनकी सीमा में किसी भी तरह से संदिग्ध हरकत की सूचना मिलती है तो वे भारतीय एजेंसियों से साझा करेंगे। खुफिया एजेंसियों को पक्की जानकारी मिली है कि बांग्लादेश में मौजूद आतंकी संगठन हरकत उल जिहाद अल इस्लामी बांग्लादेश हूजी से पाकिस्तान के आतंकी सरगना हाफिज सईद और सैयद सलाहुद्दीन ने संपर्क साधा है। हूजी के कॉडर को भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल करने के लिए लश्कर व जैश तालमेल की कोशिश में जुटे हैं।
आतंकी समूहों को सेना और सुरक्षा बलों के कैंप पर हमले की जिम्मेदारी दी गई है। गृहमंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि बांग्लादेश सीमा पर भारत को सहयोग मिल रहा है। भारत और बांग्लादेश के बीच गृह सचिव स्तर पर और सुरक्षा बलों के बीच आपसी संपर्क बना हुआ है।
खुफिया एजेंसियों ने कहा कि नेपाल सीमा से भारत में घुसने की कोशिश कर रहे कुछ संदिग्ध लोगों को पकड़ा भी गया था। हालांकि पूछताछ में अभी तक कोई गंभीर मामला सामने नहीं आया। लेकिन नेपाल सीमा पर एसएसबी को पूरी तरह सतर्क रहने को कहा गया है।
खुफिया सूत्रों ने कहा कि नेपाल सीमा से दो पाकिस्तानी नागरिक भारत में घुसने की कोशिश करते हुए सशस्त्र सीमा बल की गिरफ्त में आए थे। लेकिन उनके आतंकी इरादों के बारे में पता नहीं चला है। सूत्रों का कहना है कि आईएसआई नेपाल के रास्ते भारत में घुसपैठ के लिए आतंकी संगठनों को प्रेरित कर रही है।
# intelligence agencies