कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि 5 मई, 2020 से आज तक भारत की कितनी जमीन पर चीनी सेना द्वारा कब्जा हुआ है? पिछले दौर की वार्ता के बाद कौन से इलाकों से चीनी सेना हटी है? साथ ही बताएं कि चीनी सैनिक भारत भूमि में घुसे कैसे, इसका जिम्मेदार कौन है?
चीन द्वारा लद्दाख में भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ पर केंद्र की मोदी सरकार को घेरते हुए कांग्रेस ने कहा कि सवाल पूछने पर विपक्ष को आंख दिखाने की बजाय सरकार दुश्मन से निपटे तो बेहतर रहेगा। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा भारत-चीन सीमा के हालात पर सवाल पूछे जाने पर केंद्रीय कानून मंत्री द्वारा आलोचना किए जाने पर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा और कहा कि इस सरकार में सबकुछ निराला है। देश के रक्षा मंत्री शेरो-शायरी में व्यस्त हैं और कानून मंत्री चीन पर बोल रहे हैं।
कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने बुधवार को कहा कि मोदी सरकार चीनी घुसपैठ पर अपना रुख सख्त करने के बजाय, राहुल गांधी और विपक्ष को राष्ट्रीय सुरक्षा पर विफलता को लेकर सवाल उठाने पर लाल आंख दिखा रही है। उन्होंने कहा कि अगर भारत भूमि पर अतिक्रमण होता है तो हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम सरकार से सीधे सवाल पूछें। कानून मंत्री जो लाल आंख विपक्ष को दिखा रहे हैं, उसके बजाय देश के दुश्मनों को दिखाएं, तो बेहतर होगा।
कांग्रेस नेता ने कहा कि हर देशवासी को सीमा पर बने हालातों की जानकारी लेने का हक है। लेकिन बीजेपी सरकार अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए हर बार हमारी सैन्य शक्ति के पीछे छिपकर सवालों से बचने की कोशिश करती है। यह आश्चर्यजनक है कि रक्षा मंत्री के पास चुनावी रैलियों के लिए समय है, लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं को संबोधित करने के लिए नहीं।
मनीष तिवारी ने कहा कि रक्षा मंत्री राष्ट्रीय सुरक्षा पर सवालों के जवाब देने से डर रहे हैं। जब रक्षा मंत्री वर्चुअल रैली में सरकार की उपलब्धियों को गिना सकते हैं, तो फिर राष्ट्रीय सुरक्षा पर सवालों के जवाब देकर देशवासियों को सीमा के हालातों के बारे में आश्वस्त करना चाहिए।