जकार्ता. इंडोनेशिया बैडमिंटन सुपर सीरीज: इनामी राशि अब हो सकती है 10 लाख डॉलर. अगले महीने इंडोनेशिया की मेजबानी में होने वाली और विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडबल्यूएफ) से मंजूरी प्राप्त बैडमिंटन सुपर सीरीज प्रीमियर चैंपियनशिप के लिए इंडोनेशिया ने 10 लाख डॉलर की इनामी राशि का प्रस्ताव दिया है. यह चैंपियनशिप 12 जून से 18 जून तक खेली जाएगी.
इस चैंपियनशिप में 21 देशों के कुल 300 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. सोमवार को इस बात की जानकारी दी गई. टूर्नामेंट के आयोजकों ने बताया है कि इस साल बीडब्ल्यूएफ के किसी प्रीमियर बैडमिंटन टूर्नामेंट में रखी जाने वाली यह सबसे ज्यादा इनामी राशि होगी.
मेजबान देश ने इस टूर्नामेंट से एक ही खिताब जीतने का लक्ष्य रखा है. उसकी उम्मीदें पुरुष युगल में उभरते सितारे मार्कस फेर्नाल्डी गिडेओन और केविन संजया सुकामुल्जो से खिताबी जीत हासिल करने पर होगी. इस जोड़ी ने ऑल इंग्लैंड ओपन, इंडिया ओपन और मलेशिया ओपन का खिताब अपने नाम किया है.
इंडोनेशिया बैडमिंटन संघ (पीबीएसआई) के मीडिया अधिकारी रिकी सुबाग्जा ने बताया कि हमने यहां जो आखिरी खिताब जीता था वो 2013 में मोहम्मद एहसान और हेंद्रा सेतियवान ने दिलाया था. इसके बाद हमने कोई खिताब यहां नहीं जीता. उम्मीद करते हैं कि इस साल हमें जीत मिलेगी.”
https://www.naqeebnews.com