कोरिया बैडमिंटन ओपन में भारत के युवा शटलर लक्ष्य सेन ने जीत दर्ज की। पुरुष एकल के पहले दौर में 20 वर्षीय लक्ष्य ने स्थानीय खिलाड़ी चोई जी हून को शिकस्त दी।
इससे पहले विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य अपना पहला मैच 14-21 से गंवा चुके थे मगर इस जीत के साथ उनकी शानदार वापसी हुई है। लक्ष्य ने आखिरी के दोनों सेट में 21-16, 21-18 से जीतने के साथ दूसरे दौर में एंट्री ली।
कोरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट कोरिया के सुनचियान शहर में शुरू हुआ।
विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले लक्ष्य सेन पुरूष सिंगल्स में दूसरे राउंड में पहुचं गये हैं। उन्होंने कोरिया के चोइ जी हून को हराया।
लक्ष्यसेन का मुकाबला इंडोनेशिया के शेसर हिरेन से होगा। pic.twitter.com/gWs9yZ3vfr
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) April 5, 2022
वरीयताक्रम में छठे स्थान पर मौजूद लक्ष्य दुनिया के शीर्ष पांच खिलाड़ियों को शिकस्त देने के बाद इस मुकाम पर पहुंचे हैं। इससे पहले लक्ष्य इंडियन ओपन, जर्मन ओपन प्रतियोगिता जीतने के साथ ऑल इंग्लैंड चैंपिंयनशिप में उपविजेता रहे हैं। अपनी इस यात्रा में उन्होंने विश्व चैंपियन लोह कीन येव, दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी विक्टर एक्सेलसन, तीसरे नंबर के एंडर्स एंटोनसेन और सातवें नंबर के ली जी जिया को भी परास्त करने में कामयाबी पाई है।