26 विपक्षी दलों के गठबंधन से मिलकर बनी इंडिया की अगली बैठक मुंबई में 31 अगस्त और पहली सितंबर को होगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्पष्ट कर दिया है कि आम आदमी, पार्टी विपक्षी दलों के गठबंधन वाली मुंबई बैठक का हिस्सा बनेगी।
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के मध्य चल रही तनातनी को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा था कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी अगली बैठक से किनाराकशी कर सकती है।
26 विपक्षी दलों द्वारा मिलकर बनाया गया यह गठबंधन अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में सत्ता दल को चुनौती देने की तैयारी कर रहा है।
दिल्ली में एक आयोजन के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पत्रकारों से कहा- ‘हम मुंबई जाएंगे और उस मीटिंग के परिणामों के बारे में आपको जानकारी दी जाएगी।’
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह एक कांग्रेसी नेता की तरफ से यह बयान आया था कि वह अगले साल आम चुनावों के दौरान दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर अपनी दावेदारी पेश करेंगे। आम आदमी पार्टी ने इसका विरोध करते हुए यह बात कही थी कि वह इंडिया गठबंधन की मुंबई बैठक का बहिष्कार करेंगे।
मुंबई में होने वाली ‘इंडिया’ की बैठक में शामिल होगी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल ने की पुष्टि#INDIAMeeting #AAP #ArvindKejriwal https://t.co/JlWmnQ7OsC
— ABP News (@ABPNews) August 21, 2023
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच ऐसी तकरार हमेशा देखने को मिली है। अरविंद केजरीवाल इससे पहले भी ये बयान दे चुके हैं कि अगर दिल्ली सेवा बिल के मुद्दे पर कांग्रेस ने संसद में उनका साथ नहीं दिया तो वह इंडिया गठबंधन को छोड़ देंगे।
इस बयान के बाद कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली सेवा बिल पर समर्थन का औपचारिक ऐलान किया मगर फिर भी सत्तादल बिल को लोकसभा और राज्यसभा में पास कराने में कामयाब रहा।