2023 के एशिया कप का फ़ाइनल जीतकर भारत आठवीं बार एशिया का चैपियन बन गया। फ़ाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर भारत ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है।
प्लेयर ऑफ द मैच मोहम्मद सिराज और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट कुलदीप यादव ने भी क्रिकेट के इतिहास में अपनी भागीदारी दर्ज करने में सफलता पायी। खास बात ये रही कि 5000 डॉलर पाने वाले प्लेयर ऑफ द मैच मोहम्मद सिराज ने अपनी इनामी राशि 4.15 लाख रुपये और ट्रॉफी मैदानकर्मियों को डोनेट कर दी।
टॉस के बाद बारिश के कारण खेल क़रीब 40 मिनट देर से शुरू हुआ। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, मगर बुमराह ने पहले ही ओवर में विकेट लेकर भारतीय पारी की शानदार शुरुआत कर दी।
श्रीलंका की पारी के चौथे ओवर में मोहम्मद सिराज ने चार विकेट लेते हुए पूरे खेल का नक़्शा ही बदल दिया। सिराज ने अपने अगले ओवर में एक और विकेट लेते हुए पांच विकेट पूरे किए। कुलदीप ने इस टूर्नामेंट में कुल नौ विकेट लिए, इसमें पाकिस्तान के खिलाफ लिए गए पांच विकेट शामिल हैं।
#BreakingNews | मोहम्मद सिराज ने अकेले ढहा दी लंका, भारत ने जीता एशिया कप 2023#IndiavsSrilanka #mohdsiraj #siraj #AsiaCup2023final #INDvsSL #IndiavsSrilanka pic.twitter.com/VBUUb0Ymo5
— Salaam TV (@salaamtvnews) September 17, 2023
कुसल मेंडिस के 17 जबकि दसून हेमंता के 13 रनों की बदौलत श्रीलंका की टीम 50 रन ही बना सकी। जवाब में भारत ने मात्र 37 गेंद में ये लक्ष्य हासिल कर लिया। शुभमन गिल 27 और ईशान किशन 23 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने 263 गेंद बाक़ी रहते हुए फ़ाइनल मैच 10 विकेट से जीत लिया।
एशिया कप 2023 जीतने पर भारतीय टीम को 1,50,000 डॉलर की राशि मिली जो भारतीय करेंसी में क़रीब 1.24 करोड़ के बराबर है। प्लेयर ऑफ द मैच मोहम्मद सिराज और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट कुलदीप यादव को ये जीत मालामाल कर गई।
भारत ने एशिया कप 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया है। पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम ने सिर्फ एक मैच हारा और फाइनल तक का सफर तय किया। अब तक के इतिहास में टीम ने 8वीं बार यह टाइटल जीता है।#AsiaCup2023
अधिक खबरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऐप इंस्टॉल करें -… pic.twitter.com/YcphFAn1cY
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) September 17, 2023
एशिया कप 2023 जीतने के बाद जहाँ भारतीय टीम को लगभग 1.24 करोड़ रुपये इनाम के रूप में मिले हैं वहीं, उपविजेता श्रीलंका के खाते में लगभग 62 लाख रुपये की धनराशि आई है। आइए एक नज़र डालते हैं कि ये टूर्नामेंट किस प्लेयर को क्या इनाम दे गया।
भारतः विजेता टीम को 150,000 डॉलर (1.24 करोड़ रुपये)
बेस्ट कैच ऑफ द मैच- रवींद्र जडेजाः 3000 डॉलर (2.49 लाख)
प्लेयर ऑफ द मैच- मोहम्मद सिराजः 5000 डॉलर (4.15 लाख रुपये) और ट्रॉफी
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट- कुलदीप यादवः 50,000 डॉलर, (41.54 लाख रुपये)
श्रीलंकाः उपविजेता टीम को 75,000 डॉलर (62.31 लाख रुपये)
श्रीलंका के ग्राउंड स्टाफः पिच क्यूरेटर और मैदानकर्मियों को 50,000 डॉलर (41.54 लाख रुपये) की इनाम राशि।