दिल्ली पार्सी संगठन ने ईरानी दूतावास के सहयोग से दवाओं और चिकित्सा उपकरण पर आधारित मदद की दूसरी खेप भेजी।
संवाददाता के मुताबिक़, इस खेप में, कोरोना वायरस से निपटने के लिए मौजूदा स्थिति में ईरान में इलाज व स्वास्थ्य रक्षा तंत्र के लिए तुरंत ज़रूरी चीज़ें मौजूद हैं।
पिछले हफ़्ते भी दिल्ली पार्सी संगठन ने दिल्ली स्थित ईरानी दूतावास के सहयोग से पहली खेप भेजी थी।
भारत में मुसलमान, पारसी सहित विभिन्न संप्रदाय के लोग भारतीय दूतावास के सहयोग से दवा और इलाज की चीज़ें मुहैया करके क्रमशः भेज रहे हैं।
इसी तरह ईरान को पसंद करने वाले बहुत से मुसलमानों, ब्रहमणों और दूसरे संप्रदाय के लोगों ने भी कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ संघर्ष में साथ देने के लिए ईरानियों की मदद की है।
ईरान के दूतावास और वाणिज्य दूतावास ने भारत में उड़ाने रद्द होने की वजह से इस देश की सरकार के सहयोग से, ईरानी नागरिकों की वतन वापसी के लिए उचित समय पर क़दम उठाया।