ओटावा, 27 अक्टूबर : कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने मंगलवार को अपने मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल करते हुये भारतीय मूल की अनीता आनंद को देश की नई रक्षा मंत्री बनाया है।
Ms. Anand will replace long-time Defence Minister Indian-origin Harjit Sajjan, whose handling of the military sexual misconduct crisis has been under criticism.https://t.co/bvezYzlB16
— The Hindu (@the_hindu) October 27, 2021
सुश्री आनंद ने लंबे समय से कनाडा के रक्षा मंत्री रहे हरजीत सज्जन की जगह ली है। श्री ट्रूडो ने इसके साथ-साथ मंत्रिमंडल और कई बड़े बदलाव किये हैं।
सुश्री आनंद कनाडा के इतिहास में रक्षा मंत्री बनने वाली दूसरी महिला है। इससे पहले कनाडा की पूर्व प्रधानमंत्री किम कैम्पबेल भी 1990 के दशक में रक्षा मंत्री रह चुकी हैं।