मुंबई: भारत रक्षा के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। देश एक और विध्वंसक युद्धपोत और पनडुब्बी को अपने बेड़े में शामिल कर रहा है। 25 नवंबर को आईएनएस वेला भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल होगा।
इसकी जानकारी भारतीय नौसेना ने ट्वीट कर जानकारी दी है। वेला स्कॉर्पीन डिजाइन की छह पनडुब्बियों में से एक है। देश की चौथी स्कॉर्पीन कटेगरी की पनडुब्बी आईएनएस वेला का दो साल से अधिक तक ट्रायल किए जाने के बाद 25 नवंबर को बेड़े में शामिल किया जा रहा है। भारत ने पहली बार मई 2019 में इसका परीक्षण किया था। नौसेना के एक अधिकारी ने कहा कि यह समुद्र में खतरों को दूर करने के लिए हमारी शक्ति को बढ़ाएगी।
#INSVela all set to be commissioned into the #IndianNavy shortly in the presence of #CNS Adm Karambir Singh at naval dockyard #Mumbai.#AatmanirbharDefence@DefenceMinIndia @indiannavy @CMD_MazagonDock pic.twitter.com/a4386wB7Bp
— PRO Defence Mumbai (@DefPROMumbai) November 25, 2021
सबमरीन वेला स्कॉर्पीन क्लास की चौथी पनडुब्बी है। इसे 25 नवंबर को नेवल डॉकयार्ड, मुंबई में कमीशन मिलेगा। इसे मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड द्वारा बनाया गया है।
वेला से पहले एमडीएल कालवरी, खंडेरी और करंज पनडुब्बियों को लॉन्च कर चुकी है. एमडीएल ने देश के प्रमुख शिपयार्ड में से एक के रूप में अपनी प्रतिष्ठा को कायम रखा है और पनडुब्बी निर्माण राष्ट्रों के विशेष क्लब में भारत की सदस्यता की पुष्टि की है.
INS वेला को दुनिया की सबसे बेहतरीन टेक्नोलॉजी और आधुनिक वॉरफेयर से लैस किया गया है. आईएनएस वेला में नेवी की जरुरतों को देखते हुए सभी एक्यूप्मेंट लगाए गए हैं. यह पानी के भीतर दुश्मनों की पनडुब्बी और जहाज को तबाह कर सकती है. इसमें आधुनिक तकनीकों से लैस मिसाइल हैं.