भारत सरकार ने जम्मू कश्मीर में पहलगाम हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय की सिफारिश पर 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक कर दिया है।
एएनआई की एक खबर के मुताबिक, ये यूट्यूब चैनल भारत, भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ झूठे, भ्रामक और उकसाऊ दुष्प्रचार कर रहे थे, खासकर पहलगाम हमले के बाद जब भारत और पाकिस्तान के रिश्ते और तनावपूर्ण हो गए थे।
रिपोर्टिंग को लेकर बीबीसी को भी चेतावनी दी गई है। सरकार की ओर से यह कार्रवाई गृह मंत्रालय की सिफारिश के बाद की गई है। भारत सरकार बीबीसी की रिपोर्टिंग में शब्द चयन पर एतराज़ जताया है। इस मामले में सर्कार का कहना है कि आगे से विदेश मंत्रालय बीबीसी की रिपोर्टिंग पर बारीकी से नजर रखेगा। भारत ने इस प्रकार की रिपोर्टिंग को भ्रामक होने के साथ आतंकवाद जैसे गंभीर मुद्दे को हल्के में लेने जैसा बताया है और कहा है कि यह अस्वीकार्य है।
सरकार के अनुसार, ये चैनल्स भारत और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ झूठी और भ्रामक खबरें चला रहे हैं। बैन होने वाले यू-ट्यूब चैनल्स में क्रिकेटर शोएब अख्तर, डॉन न्यूज, समा टीवी और जिओ न्यूज शामिल हैं।
गौरतलब है कि इन चैनलों के कुल 6.3 करोड़ सब्सक्राइबर थे। भारत सरकार ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक करने का कारण बताया है उसमे मुताबिक़ इन प्लेटफार्म पर उकसाने वाली और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री फैलाने के आरोप है।
इन चैनलों को एक्सेस करने पर यह संदेश नज़र आएगा- “यह सामग्री राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक व्यवस्था से जुड़े सरकारी आदेश के कारण इस देश में उपलब्ध नहीं है। अधिक जानकारी के लिए Google Transparency Report देखें।”
उधर, जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आज बुलाए गए विशेष सत्र में पहलगाम में मारे गए टूरिस्टों को श्रद्धांजलि दी गई। भारत ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रवैया अपनाते हुए सिंधु जल संधि और पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीज़ा सेवाएं भी निलंबित कर दी हैं। इसके जवाब में पाकिस्तान का कहना है कि वह भारत के साथ सभी द्विपक्षीय समझौतों को निलंबित करने का अधिकार रखता है। बताते चलें कि इसमें शिमला समझौता भी शामिल है।