भारतीय सेना ने चीन और पकिस्तान पर चौकसी बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसके तहत भारतीय वायु सेना हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड से 156 और प्रचंड लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर खरीदने का इरादा कर रही है।
प्रचंड लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर को भारतीय वायुसेना और भारतीय सेना द्वारा चीन और पाकिस्तान पर निगरानी के लिए तैनात किया जाएगा। इन 156 हेलिकॉप्टरों में से 90 भारतीय सेना में जबकि 66 भारतीय वायु सेना में शामिल किए जाएंगे।
वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों के मुताबिक़ 156 और प्रचंड हेलीकॉप्टर खरीदने के लिए सरकार के पास एक प्रस्ताव मौजूद है, जिसे जल्द ही मंजूरी मिलने की संभावना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया के हवाले से इसे रक्षा क्षेत्र में सबसे बड़े प्रयासों में से एक कहा जा सकता है।
इन हेलिकॉप्टरों का टेस्ट दुनिया के सबसे खराब मौसमों और दुष्कर इलाकों में किया जा चुका है। भारतीय वायुसेना तथा भारतीय सेना बीते 15 महीनों में इनमें से 15 हेलिकॉप्टरों को परीक्षण के बाद अपने बेड़े में शामिल कर चुकी है।
भारतीय सेना में शामिल होंगे 156 'प्रचंड' लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर, चीन-पाक सीमा पर होगी तैनाती, जानिए इसकी खासियत#PrachandLightCombathelicopters #Prachandhelicopter @adgpi https://t.co/JafOxL5uGl
— Patrika Hindi News (@PatrikaNews) September 30, 2023
प्रचंड करीब 16400 फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है। इसके अलावा ये सियाचिन ग्लेशियर या फिर पूर्वी लद्दाख के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बखूबी संचालित किया जा सकेगा।
वर्तमान में भारतीय वायुसेना द्वारा लगभग 100 और हल्के लड़ाकू विमान मार्क 1ए खरीदने की जानकारी भी है। इन दोनों परियोजनाओं की कुल कीमत 1.5 लाख करोड़ रुपये से ज़्यादा आंकी गई है।
ये लड़ाकू हेलीकॉप्टर भारतीय सशस्त्र बलों की जरूरतों के अनुकूल बनाए गए हैं। इन्हे रेगिस्तानी इलाकों के साथ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सुविधापूर्वक संचालित करने में सहायता मिलेगी।