नयी दिल्ली। वायु सेना का एक एमआई -17 वी 5 हेलिकॉप्टर आज सुबह उत्तराखंड में बद्रीनाथ के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वायु सेना के प्रवक्ता ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि हेलिकॉप्टर में सवार सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं । indian air force
हेलिकॉप्टर ने बद्रीनाथ से उड़ान भरी थी । इस हादसे में जमीन पर भी किसी तरह के जान माल के नुकसान की अभी खबर नहीं है। दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चला है और वायु सेना ने इस हादसे की जांच के आदेश दे दिये हैं।