टीम इंडिया ने बीती रात को दीवाली की रात बना दिया। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया। कल के मैच के प्लेयर ऑफ द मैच विराट कोहली रहे।
रोहित शर्मा की कप्तानी में मिली इस जीत के साथ भारत ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दूसरी बार जीतकर देश वासियों को ख़ुशी की सौगात दी है।
इससे पहले एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन का ख़िताब अपने नाम किया था। उस समय टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को 5 रन से हराकर ट्रॉफी जीती थी। दक्षिण अफ्रीका को शिकस्त देकर भारत ने 17 साल बार एक बार फिर से इस कप पर अपना अधिकार जमा लिया है।
भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए। इन रनों का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रनों पर ढेर हो गई और इस तरह से भारत ने 7 रनों से मैच जीत लिया।
साउथ अफ्रीका ने आईसीसी का प्रतिबंध हटने के बाद 1992 में पहली बार वनडे वर्ल्ड कप खेला। टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और सेमीफाइनल में जगह बनाई, लेकिन इंग्लैंड ने उसे हरा दिया।
इसके बाद 1996 से 2015 तक टीम 6 में 5 बार नॉकआउट राउंड में पहुंचने में कामयाब हुई मगर क्वार्टर फाइनल या सेमीफाइनल तक का सफर ही कर सकी और हारकर बाहर हो गई। इससे पहले साऊथ अफ्रीका की टीम 2003 और 2019 में टीम नॉकआउट राउंड में भी नहीं पहुंच सकी।
इस बीच टीम इंडिया 2009, 2010, 2012 और 2021 में ग्रुप स्टेज भी पार नहीं कर सकी। अब इसी फॉर्मेट के वर्ल्ड कप में भारत ने तीसरा फाइनल खेला और इस बार ट्रॉफी जीतकर अपने एक लम्बे अकाल को दूर कर दिया।