इंदौर। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन अब तक भारत ने चार विकेट के नुकसान पर 481 रन बना लिए हैं। india vs new Zealand
कैप्टन कोहली ने 18 चौकों की मदद से दोहरा शतक जड़ा। इसी के साथ विराट दो दोहरे शतक लगाने वाले पहले कप्तान बने। वे 211 रन बनाकर आउट हुए।
इससे पहले रहाणे ने शानदार पारी खेलते हुए सीरीज का दूसरा और करियर का 8वां शतक जड़ा। रहाणे ने अभी तक अपनी पारी में 14 चौके और चार छक्के लगाए। कैप्टन कोहली (211) और अजिंक्य रहाणे (178) के बीच अभी तक 365 रनों की साझेदारी हुयी।
रहाणे ने पूरे किये 2000 रन
रहाणे ने इस मैच में टेस्ट क्रिकेट में अपने दो हजार रन भी पूरे कर लिए। वह ऐसा करने वाले 36वें भारतीय बल्लेबाज बन गए।
इस पारी में विजय और गंभीर के पवेलियन लौटने के बाद कोहली और चेतेश्वर पुजारा संभलकर बल्लेबाजी की। फिर पुजारा और कोहली ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों मिलकर टीम का स्कोर 100 के पार ले गए, तभी मिशेल सैंटनर ने पुजारा को बोल्ड कर भारत को तीसरा झटका दे दिया।
इसके बाद कप्तान और उप-कप्तान की जोड़ी ने कीवी टीम के गेंदबाजों के हर दांव को नाकाम करते हुए भारत को स्थायित्व प्रदान किया और मजबूत स्थित में पहुंचाया।
किवी टीम के लिए बाउल्ट, सैंटनर को एक-एक और पटेल को दो विकेट मिले हैं। भारत पहले ही 2-0 से तीन मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर चुका है।
# india vs new zealand