नयी दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्षेत्ररक्षक जोंटी रोड्स ने भारत दौरे पर आयी इंग्लैड क्रिकेट टीम को आगाह करते हुये शुक्रवार को कहा कि मेहमान टीम के लिये यह दौरा आसान नहीं होगा और उसे यहां टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को हराना टेढ़ी खीर साबित होगा। भारत 29 वर्ष बाद अपनी सरजमीं पर इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज आयोजित कर रहा है। टेस्ट सीरीज का पहला मैच नौ नवंबर से राजकोट में शुरू हो रहा है। इंग्लैंड टीम टेस्ट सीरीज के बाद पांच वनडे मैचों तथा ट्वंटी 20 सीरीज में भी हिस्सा लेगी। india vs england
आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम के क्षेत्ररक्षक कोच रहे रोड्स ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, इंग्लैंड के लिये भारत दौरा कठिन रहने वाला है। भारतीय टीम को उसी की धरती में हराना किसी भी टीम के लिये बेहद कठिन रहता है और यदि आप पांच टेस्ट मैचों की लंबी सीरीज में खेल रहे हों तो आपको शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह फिट रहना होगा।
47 वर्षीय रोड्स ने कहा, इंग्लैंड टीम के लिये यहां परिस्थितियां बिल्कुल विरीत रहेंगी और उसे बेहद दबाव का सामना करना पड़ सकता है। यदि इंग्लैंड तीन मैचों की सीरीज में यहां उतरता तो कुछ अलग परिस्थितियां हो सकती थीं लेकिन पांच मैचों की सीरीज एक लंबी सीरीज होती है जिसमें फिटनेस काफी महत्वपूर्ण साबित होगी।
रोड्स यहां इंडियन जूनियर प्लेयर्स लीग (आईजेपीएल) ट्वंटी 20 लीग टूर्नामेंट के मेंटर के रूप में आये हैं और उन्हें उभरती प्रतिभाओं को तलाशना है। उनका मानना है कि क्रिकेट का फटाफट प्रारूप न केवल भरपूर मनोरंजन है और क्रिकेट का सबसे छोटा स्वरूप है बल्कि इससे बहुत से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के भी सामने आने की संभावना है। इसका एक उदाहरण भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली हैं।
दक्षिण अफ्रीका के क्षेत्ररक्षण लीजेंड ने कहा, बल्लेबाजों के अलावा यह प्रारूप गेंदबाजों के लिये भी काफी मददगार है। इसमें आप केवल रिवर्स ङ्क्षस्वग तथा यार्कर डालकर ही काम नहीं चला सकते बल्कि आपको स्लो तथा स्लो बाउंसर समेत कई विविधताएं भी रखनी होंगी। रोड्स दक्षिण अफ्रीका की तरफ से 52 टेस्ट तथा 245 वनडे खेल चुके हैं और अपने जमाने के सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षकों में शुमार किये जाते हैं। india vs england