लंदन। आईसीसी ने भारत और इंग्लैंड के बीच नवम्बर में होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तानी अम्पायर अलीम डार को हटा दिया है। बताया जा रहा है कि भारत पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव को देखते हुये ये कदम सुरक्षा कारणों से उठाया गया है। गौरतलब है कि पाकिस्तानी अम्पायर अलीम डार को इससे पहले भी शिवसेना की धमकी के चलते भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एकदिवसीय श्रृंखला से दूर रखा गया था। आईसीसी के इस फैसले के बाद अब भारत और इंग्लैंड श्रंखला में अलीम डार की जगह श्रीलंका के कुमार धर्मंसेना अम्पायर होंगे। india vs england
डार ने अबतक अपने करियर में कुल 105 टेस्ट मैच में अम्पायरिंग की है, जिसमें इंग्लैंड का पिछला भारत दौरा भी शामिल है उसके अलावा डार ने अबतक 15 एशेज मैच में भी अम्पायरिंग की है। अलीम डार का शुमार आईसीसी के बेहतरीन अम्पायरों में से किया जाता है।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम को नवम्बर में भारत का दौरा करना है। जहां उसे भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैच, 3 एकदिवसीय और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी हैं।
टीम इंग्लैंड 2 नवम्बर को भारतीय दौरे पर आएगी। जहां उसकी टीम के साथ पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज स्पिनर सक़लैन मुश्ताक भी मौजूद होंगे, जो इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाजों को स्पिन के गुण सिखाएँगे।
भारतीय दौरे के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम की घोषणा हो चुकी है और इंग्लैंड की टीम अपने स्पीडस्टर जेम्स एंडरसन के बिना ही भारतीय दौरे पर आएगी। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 9 नवम्बर को राजकोट में खेला जाना है।
india vs england test series umpire aleem dar out
www.naqeebnews.com
# india vs england