मोहाली। भारतीय क्रिकेट टीम ने भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में शानदार जीत हासिल की। मुकाबले के चौथे दिन ही भारत ने मैच नौ विकेट से जीत लिया। जीत के लिये अपनी दूसरी पारी में 103 रन का लक्ष्य उसने एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही पांच टेस्ट मैचों की श्रंखला में भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। India vs England
इससे पहले मुकाबले के चौथे दिन दूसरे सेशन में हसीब हमीद के अर्धशतक की मदद से और आखिरी विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी की मदद से भारत के सामने 103 रनों का लक्ष्य रखा था। इंग्लैंड ने पहली पारी में 283 रन बनाये थे जिसके जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 417 रन बनाकर पहली पारी के आधार पर 134 रनों की बढ़त हासिल की थी। इंग्लैंड की दूसरी पारी चौथे दिन महज़ 236 रन पर ढेर हो गयी। मेहमान टीम की ओर से आल राउंडर हसीब हमीद (58 नाबाद) ही संघर्ष कर सके। जबकि जो रूट ने 78 रन बनाये। भारतीय टीम की ओर से इंग्लैंड की दूसरी पारी में मोहम्मद शमी, रवीन्द्र जडेजा और जयंत यादव ने दो दो जबकि आर अश्विन ने तीन विकेट हासिल किये जबकि आखरी खिला़ड़ी रन आउट हुआ।
भारत की ओर से दूसरी पारी की शुरूआत मुरली विजय और पार्थिव पटेल ने की। मुरली विजय बिना खाता खोले आउट हो गये। उसके बाद चेतेश्वर पुजारा ने कुछ देर क्रिज पर टिकने की कोशिश की। उन्होंने कुछ अच्छे शाट्स भी लगाये लेकिन वे भी 25 रन पर आउट हो गये। पुजारा के बाद बल्लेबाजी करने विराट कोहली मैदान पर आये जिन्होंने पार्थिव पटेल के साथ भारतीय पारी को जीत तक पहुंचा दिया। पार्थिव पटेल ने नाट आउट रहते हुये शानदार 67 जबकि विराट कोहली ने नाट आउट 6 रन बनाये। इंग्लैंड की ओर से क्रिस वाक्स और आदिल रशीद ने एक एक विकेट हासिल किया।