विशाखापटनम। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को (246) रनों से हरा दिया। इसके साथ ही पांच टेस्ट मैच की सीरीज में एक-शून्य की बढ़त बना ली। इससे पहले राजकोट में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 405 रनों की चुनौती रखी थी। लेकिन दूसरी पारी में इंग्लैंड की पूरी टीम महज 158 रनों पर सिमट गई। India vs England
इंग्लैंड टीम को तीसरा झटका सिर्फ पांच रन बाद ही दे दिया और बेन डकेट बिना खाता खोले ही विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को कैच थमा बैठे। इंग्लैंड के स्कोर में नौ रन ही जुड़े थे कि रवींद्र जडेजा की फिरकी ने कमाल किया और मोईन अली गच्चा खा गए। अली ने बैकवर्ड शॉर्ट लेग पर कप्तान कोहली को कैच थमाया।
इंग्लैंड को पांचवां झटका ऑफ स्पिनर जयंत यादव ने दिया। यादव की फुल लेंथ गेंद पर बेन स्टोक्स चकमा खा गए और गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए गिल्लियां उड़ा गई।
स्टोक्स ने छह रन बनाए। इंग्लैंड की उम्मीदें जो रूट से थीं, लेकिन वह भी जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए और मोहम्मद शमी ने उन्हें विकेटों के सामने पकड़ लिया और अंपायर ने LBW आउट कर दिया। मोहम्मद शमी ने आदिल राशिद को सातवें विकेट के रूप में अपना दूसरा शिकार बनाया।