विशाखापत्तनम। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे, दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया की पहली पारी 455 रनों पर सिमट गई। मोहम्मद शमी (7) रन बनाकर नॉआउट रहे। आर अश्विन (58) और पहला टेस्ट मैच खेल रहे जयंत यादव (35) के स्कोर पर आउट हुए। खेल के दूसरे दिन इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज मोईन अली ने तीन विकेट झटके। इसके अलावा बेन स्टोक्स को एक और आदिल राशिद को दो विकेट मिले। India vs England
कप्तान विराट कोहली अपने तीसरे दोहरे शतक से चूके। उन्होंने बेहतरीन 167 रनों की पारी खेली। अपनी इस शानदार पारी में कोहली ने 18 चौके लगाए। कोहली के आउट होते ही टीम इंडिया का लोअर ऑर्डर बिखर गया। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने फिर निराश किया वो सिर्फ तीन रन ही बना सके। टीम इंडिया की कोशिश पहली पारी के स्कोर को 500 के पार ले जाने की है।
विजाग टेस्ट मैच का पहला दिन चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली के नाम रहा था। दोनों बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और शतक ठोके। खेल के पहले दिन टीम इंडिया की सलामी जोड़ी के सस्ते में निपट जाने के बाद पुजारा और कोहली ने टीम इंडिया की पारी को संभला और एक बड़े स्कोर की तरफ ले गए। केएल राहुल (0) और मुरली विजय (20) के स्कोर आउट हुए थे।
टीमें इस प्रकार हैं :
भारत :
विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, आर अश्विन, ऋद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, लोकेश राहुल, जयंत यादव
इंग्लैंड :
एलिस्टर कुक (कप्तान), हसीब हमीद, जो रूट, बेन डकेट, मोईन अली, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टॉ, आदिल राशिद, जफर अंसारी, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन
# India vs England