राजकोट। सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। विराट कोहली ने बताया कि टीम इंडिया पांच गेंदबाजों के साथ उतरेगी। india vs england
प्लेइंग इलेवन में हार्दिक पंड्या और करुण नायर में से किसी को मौका नहीं मिला है। मोहम्मद शमी के साथ उमेश यादव तेज गेंदबाजी आक्रमण संभालेंगे जबकि स्पिन विभाग में आर अश्विन और रविंद्र जडेजा की जोड़ी को अमित मिश्रा का साथ मिलेगा।
टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 टीम इंडिया विराट कोहली की कप्तानी में और घरेलू मैदान पर इंग्लैंड से 2012 की हार का बदला लेना चाहेगी। 2012 में इंग्लैंड ने 1 0 से पिछड़ने के बाद चार टेस्ट मैचों की सीरीज को 2 1 से अपने नाम किया था।
सभी की नजरें हालांकि इस मैच के लिए तैयार सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम के विकेट पर होंगी। पहले दो दिन पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी होगी जबकि तीसरे दिन से बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। एससीए सचिव निरंजन शाह ने कहा है कि पिच से चौथे दिन से स्पिनरों को मदद मिलेगी। फॉर्म में चल रहे रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की मौजूदगी में स्पिन विभाग में भारत का पलड़ा भारी है। भारत इस मैच में तीन स्पिनरों के साथ उतर रहा है।
यह भारत में पहली टेस्ट सीरीज होगी जिसमें अंपायरों के डिसीजन रिव्यू सिस्टम (डीआरएस) का इस्तेमाल किया जाएगा जिसका बीसीसीआई अब तक विरोध करता रहा है। आठ साल पहले श्रीलंका में इकलौती सीरीज में डीआरएस की मौजूदगी में खेलने वाला भारत इस सिस्टम को लेकर अलग रणनीति के साथ उतरा है।
भारत-
गौतम गंभीर, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, रिद्धिमान साहा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, अमित मिश्रा।
इंग्लैंड-
एलिस्टेयर कुक, हसीब हमीद, जो रूट, बेन डकेट, मोईन अली, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, स्टुअर्ट ब्रॉड, गैरेथ बेटी।