धर्मशाला : भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम मैच बेहद अहम हो गया है. फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. India
ऐसे में धर्मशाला में खेला जाने वाला चौथा टेस्ट निर्णायक हो गया. जहां टीम इंडिया लगातार सातवीं सीरीज जीत पर नजर गड़ाए हैं, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम 13 साल बाद भारत में पहली सीरीज जीत के बारे में सोच रही है.
हो भी क्यों न उसने इस सीरीज में टीम इंडिया को जबर्दस्त टक्कर जो दी है. इस बीच टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर यह हो सकती है कि कप्तान विराट कोहली के खेलने को लेकर अब भी संशय है.
धर्मशाला की पिच भी ऑस्ट्रेलिया के अनुकूल हो सकती है, क्योंकि यहां पहले 2 दिन तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलने की उम्मीद की जा रही है और साथ ही धर्मशाला की हवा में गेंद थोड़ी स्विंग भी करेगी.
दोनों टीमें टीमें इस प्रकार हैं…
भारत: विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, करुण नायर, जयंत यादव, कुलदीप यादव और अभिनव मुकुंद.
ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, एश्टन एगर, जैकसन बर्ड, पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकोंब, जोश हेजलवुड, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव ओकीफी, मैट रेनशॉ, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्वीपसन और मैथ्यू वेड.
# India