नई दिल्ली। भारत और अमेरिका बहुत हल्के 145 अमेरिकी हावर्ट्ज तोपों की खरीद के लिए 5000 करोड़ रुपये का सौदा होने वाला है। 1980 के दशक के बोफोर्स दलाली कांड के बाद यह पहला तोप सौदा होगा। india us
रक्षा मंत्रालय ने विगत दिवस ही साफ कर दिया था कि एम777 तोपों की फाइल को सुरक्षा पर कैबिनेट कमेटी की बैठक में रखे जाने से पहले यह सौदा वित्त मंत्रालय के पास भेजा गया है। सूत्रों का कहना है कि मानकों से हटने के लिए कई तोड़ ढूंढे गये।
मंत्रालय ने 25 किमी की दूरी तक मारने की क्षमता रखने वाली इन तोपों के भारत में आने की समयावधि अभी तक पता नहीं है। भारत ने अमेरिका सरकार को आवेदन करके यह तोप खरीदने की मंजूरी मांगी है। अमेरिका ने भी इस अपील को स्वीकार कर लिया है।
इसके बाद मंत्रालय ने जून के महीने में मंजूरी के लिए नियम व शर्तो का अवलोकन किया। इस तोप के निर्माता इसमें 20 करोड़ डॉलर का निवेश करेंगे। लिहाजा 25 छोटी तोपें तो भारत को जल्द मिल जाएंगी। लेकिन भारत में कंपनी के साझीदार महेंद्रा इस शस्त्र प्रणाली का परीक्षण करेगा।
# india us