एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट में भारत ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन दिखाया। टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान को 2-1 से हरा दिया। इस टूर्नामेंट में यह भारत की लगातार पांचवीं जीत है।
इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। आज के खेल के दोनों विजयी गोल, कप्तान हरमनप्रीत ने किए। नीलकंठ शर्मा को हीरो ऑफ द मैच से नवाजा गया।
शनिवार को खेले गए पूल स्टेज के एक मैच में कप्तान हरमनप्रीत सिंह के नेतृत्व में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 2-1 से पछाड़ा। ये दोनों ही गोल कप्तान हरमनप्रीत की तरफ से किए गए। इस टूर्नामेंट में भारत की यह लगातार पांचवीं जीत रही।
बताते चलें कि इससे पहले भारत ने पिछले मैच में दक्षिण कोरिया को 3-1 से शिकस्त दी थी। अपने दूसरे मैच में टीम इंडिया ने मलेशिया को 8-1 से हराया था जबकि तीसरे मैच में जापान 5-1 से भारतीय टीम के हाथों हार झेली थी।
इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अब तक 21 गोल कर चुकी है। भारत ने डिफेंस की ज़बरदस्त भूमिका निभाते हुए अबतक चार गोल खाए हैं।
एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत अभी तक अपने पांच मैच जीत कर अंक तालिका में टॉप पर बना है।